हैदराबाद: तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने दूसरी बार तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद शपथ ली. पांच राज्यों के चुनाव नतीजों में तेलंगाना राज्य के नतीजे भी सामने आए, जिसमें टीआरएस को एकतरफा जीत मिली. बुधवार को राव को विधायक दल का नेता चुन लिया गया था.
राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हा ने राजभवन में 1:34 बजे राव को मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई
सात दिसंबर को हुए मतदान के नतीजे 11 दिसंबर को आए. 119 विधानसभा सीटों वाले तेलंगाना राज्य में टीआरएस को 88 सीटें मिली. राव भी गजवेल विधानसभा सीट से 58,290 वोटों के अंतर से जीतें हैं.
विधायक दल की बैठक से बाहर आने के बाद, टीआरएस प्रमुख ने संवाददाताओं से कहा कि चूंकि चुनाव आयोग को राजपत्र अधिसूचना जारी करनी है, इसलिए पूर्ण कैबिनेट के गठन में कुछ दिन लग सकते हैं.
मालूम हो कि तेलंगाना राज्य पहले आंध्र प्रदेश का हिस्सा हुआ करता था. तेलंगाना के अलग होने के बाद से राज्य का यह दूसरा चुनाव है, जिमसें के. चंद्रशेखर राव को लगातार दूसरी बार सफलता मिली है.